AMIT LEKH

Post: नगर निगम के नव अधिग्रहीत क्षेत्र के 7 वार्डों में 68.78 करोड़ से पेयजल आपूर्ति : गरिमा

नगर निगम के नव अधिग्रहीत क्षेत्र के 7 वार्डों में 68.78 करोड़ से पेयजल आपूर्ति : गरिमा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

बोलीं महापौर नवअधिग्रहीत क्षेत्र के लिए भेजे गए पेयजल आपूर्ति के प्रस्ताव में से वार्ड 27, 28, 30, 31, 32, 37 और 40 चयनित

योजना स्वीकृत होने पर महापौर ने माननीय मुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री के प्रति जताया आभार

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया गुरुवार को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना में सम्पन्न बिहार सरकार मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृत हमारे प्रस्ताव से नगर निगम क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि मिली है। उन्होंने बताया कि इसके पारित होने से नगर निगम के नव अधिग्रहीत क्षेत्र के सात वार्डों यथा 27, 28, 30, 31, 32, 37 और 40 के लिए कुल 68.78 करोड़ लागत वाली मेरी अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना को अंतिम रूप से स्वीकृति मिली है। श्रीमती सिकारिया ने इस योजना के तहत उपरोक्त सभी वार्डों के अंतर्गत बानू छापर, बनवाटोला, मंशा टोला से लेकर आई आईटी कॉलोनी जयप्रकाश नगर, बरवत, गोड़वा टोला, सनसरैया के अंशभाग में पाइप लाइन के द्वारा पेयजल आपूर्ति के अत्याधुनिक तरीके से पेयजल प्रबंधन प्रणाली का विकास शामिल है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया इस योजना को उनकी विशेष पहल के आधार पर नगर निगम प्रशासन द्वारा नगर विकास एवम आवास विभाग को भेजने के साथ बिहार सरकार की मंत्री परिषद में अंतिम स्वीकृति दिलाने का अनुरोध किया गया था। महापौर ने बताया कि पाइप लाइन द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए करीब आठ हजार से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे। श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि इस योजना के तहत उत्तम जल प्रबंधन की नई और अत्याधुनिक प्रणाली विकसित किए जाने के साथ विभिन्न वार्डों में चार उच्च कोटि और क्षमता वाले जल मीनार बनाए जाएंगे। महापौर ने बताया कि इस योजना पर कुल 68.78 करोड़ रुपए नगर विकास एवम आवास विभाग द्वारा अमृत 2.0 के तहत खर्व किए जाएंगे।

Comments are closed.

Recent Post