AMIT LEKH

Post: समय सीमा के अंदर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराएं पूर्ण : जिलाधिकारी

समय सीमा के अंदर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराएं पूर्ण : जिलाधिकारी

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

जनता तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने में होगी आसानी

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का किया औचक निरीक्षण

मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने ठकराहा प्रखंड अंतर्गत जागीरहां पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का औचक निरीक्षण किया और स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बगहा के अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

फोटो : मोहन सिंह

उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनाने का मकसद है कि पंचायत स्तरीय सभी जनप्रतिनिधि और कर्मियों का कार्यालय एक छत के नीचे हो ताकि जनता को सारी सुविधाएं एक जगह से ही मिले। इससे प्रखंड कार्यालय पर दबाव कम होगा और जनता को स्थानीय स्तर पर ही सरकार की योजनाएं का लाभ आसानी से प्राप्त होगा। पंचायत सरकार बन जाने के उपरांत स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्हें कई सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों के लिए प्रखंड मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने एलएईओ के अभियंताओं को निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्य मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं। निर्माण कार्य में गड़बड़ी होने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। एलएईओ के अभियंता द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य लगभग 53 प्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है। अप्रैल 25 तक निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु मानक के अनुरूप कार्य कराया जा रहा है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, विभागीय जाँच, कुमार रविन्द्र, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सुश्री शाम्भवी श्रीवास्तव, अंचल अधिकारी, सुमित कुमार राज, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, अविनाश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Recent Post