AMIT LEKH

Post: बदलो बिहार महाजुटान होगी ऐतिहासिक : विधायक

बदलो बिहार महाजुटान होगी ऐतिहासिक : विधायक

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

बदलो बिहार महाजुटान से सेट होगा अगामी विधानसभा चुनाव का ऐजेंडा : वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

बिहार बदलाव के मुहाने पर खड़ा है, बिहार बदलेगा तो देश बदलेगा : भाकपा माले

महाजुटान की सफलता को लेकर बैठक में साझा ऐलान

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जन मुद्दो और जनांदोलन का समागम के बाद बदलो बिहार महाजुटान 2 मार्च 2025 गांधी मैदान पटना को सफल बनाने हेतु बेतिया पार्टी कार्यालय में भाकपा-माले जिला कमिटी की मिटिंग हुई, भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता की मौजूदगी में महाजुटान की सम्पूर्ण तैयारी पर बात हुई, महाजुटान तैयारी के दौरान बसेरा योजना-2 के तहत भूमिहीन परिवारों को भूमि आवास, उद्यमी योजना के तरह सभी गरीबों को 2 लाख रूपये सहायता, समूहों का कर्ज माफ करने, स्मार्ट बिजली मीटर पर रोक लगाने, 200 युनिट बिजली मुफ्त देने, 3000 रूपया पेंशन देने आदि सवालों के साथ साथ स्किम वर्करों आशा कार्यकर्ता, रसोईया, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, रात्रि प्रहरी, होमगार्ड, टोला सेवक, नगर निकाय सफाई कर्मचारी, खेत व ग्रामीण मजदूर, मनरेगा मजदूर, आदिवासियों, ततवा,जीवीका, फुटपाथी दुकानदार, सहारा इंडिया धारकों के सवालों को केन्द्र कर सभी जन मुद्दों और संघर्षशील संगठनों को महाजुटान में भागीदारी करने पर बात हुई। बदलो बिहार महाजुटान का प्रचार प्रसार को ध्यान में रख कर गाँव गाँव में मांग से सम्बन्धित नारा को दिवाल लेखन करने, पोस्टर लगाने, ग्राम और बाजार में नुकड़ सभा करने पंचायत स्तर पर प्रचार जूलूस निकालने की रूपरेखा तैयार किया गया। महाजुटान को सफल बनाने के लिए गाँव गाँव में घर घर और हाट बाजार में आर्थिक सहयोग वसुली करने कि योजना बनाई गयी। भाकपा -माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आयोजित “बदलो बिहार महाजुटान” मे 2 मार्च 2025 गांधी मैदान पटना में बाल- बच्चों व पूरे परिवारों के साथ हजारों हजार की संख्या में पटना पहुचने का आह्वान किया। आगे कहा कि बदलो बिहार महाजुटान कि सफलता हेतु ग्रामीण स्तर पर जन मुद्दो को लेकर पदयात्रा, प्रचार प्रसार तथा जन जुटान में पूरी ताकत झोंक दिया है। बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव, इंकलाबी नौजवान सभा जिला सचिव संजय मुखिया, रसोईया संघ नेता सीताराम राम, इंसाफ मंच जिला सचिव फरहान राजा, खेत व ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष संजय राम, आदिवासी संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष संजय नन्दकिशोर महतो, शंकर उरांव, किसान महासभा जिला नेता योगेन्द्र यादव, निर्माण मजदूर यूनियन जिला सचिव छोटेलाल कुशवाहा, महिला संगठन ऐपवा नेत्री ललिता देवी सहित भाकपा-माले के सभी प्रखण्ड सचिव और महत्वपूर्ण नेता उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Recent Post