AMIT LEKH

Post: पटना में हथियार के बल पर करोड़ों का डाका

पटना में हथियार के बल पर करोड़ों का डाका

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

7 डकैतों ने पहले परिवार के सदस्यों को बनाया बंधक

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

-अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक घर में घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 8 बजे 6 से 7 की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल के बल पर कागज व्यापारी अमृत इंटरप्राइजेज पेपर रोल के कार्यालय और उसके मालिक उदय मेहता के घर में घुसकर 20 से 25 मिनट तक लूटपाट की। अपराधियों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी और एएसपी मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की। पटना सिटी एसपी अतुलेश झा ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Recent Post