AMIT LEKH

Post: केसरिया महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षक

केसरिया महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षक

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

महोत्सव में आने वाले अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा सहित अन्य सभी पहलुओं पर बारीकी से विमर्श किया गया

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। केसरिया महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया आयोजन स्थल का भ्रमण जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के द्वारा आगामी 20, 21 एवं 22 फरवरी को आयोजित होने वाले केसरिया महोत्सव के स्थल का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। केसरिया महोत्सव का आयोजन केसरिया बौद्ध स्तूप के ठीक सामने कराया जाएगा जहां पिछली बार भी केसरिया महोत्सव का आयोजन कराया गया था। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा केसरिया महोत्सव में आने वाली भीड़ को देखते हुए भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के मद्देनजर पूर्ण व्यवस्था कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया को दिया गया। महोत्सव में आने वाले अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा सहित अन्य सभी पहलुओं पर बारीकी से विमर्श किया गया, जिसमें हेलीपैड का निर्माण से लेकर आयोजन स्थल तक की सुरक्षा व्यवस्था शामिल थी। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर आगमन एवं निकास की अलग-अलग व्यवस्था रखनी होगी। जगह-जगह ड्रॉप गेट लगाना होगा। पीतांबर चौक और लाला छापर की तरफ से आने वाले मार्ग पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया।

Leave a Reply

Recent Post