



बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन के निर्देशानुसार गंडक दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नौतन थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा में घोड़ी पर लादकर ले जा रहे हैं शराब को पुलिस ने बरामद किया है। उक्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ- 2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि होली पर्व के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक बेतिया शौर्य सुमन के निर्देशानुसार गंडक दियारा क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 11 मार्च 25 की रात्रि में नौतन थाना को सूचना प्राप्त हुई कि नौतन के बरियारपुर गंडक दियारा में शराब कारोबारी घोड़ा से शराब का ढुलाई कर रहे है। सूचना पर नौतन थाना की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में बरियारपुर गंडक दियारा से चार पेटी विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 34.560 लीटर एवं एक घोड़ा बरामद किया गया। वहीं अन्य शराब कारोबारी अपने घोड़ा से भागने में सफल रहे। इस मामले में नौतन थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिक कारवाई की जा रही है।
(बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में सर्वोत्कृष्ट स्तर प्राप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है।)