



बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
नगर के राजमहल सभागार में नगर निगम महापौर के सौजन्य से होली मिलन समारोह आयोजित
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। नगर के राजमहल सभागार में नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया की ओर से बुधवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां नगर निगम बोर्ड के सदस्य नगर पार्षदगण के साथ सैकड़ों नगर निगम कर्मी शामिल रहे। इस मौके पर सपरिवार पुड़ी पकवान और मिठाई खिला कर मुंह होली की शुभकामना दी।

वही महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा होली का त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत, प्रेम, सद्भाव और नवीनीकरण का प्रतीक है। जो आपसी भेदभाव भुलाकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर खुशियाँ बांटने और भाईचारा बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। इस मौके पर नगर के सभी पत्रकारगण, पाषर्दगण, निगम कर्मचारी एवं अधिकारी एवं नगर निगम के आम एवं खास लोग आदि की सहभागिता रही।