AMIT LEKH

Post: तेज़स्वी ने किया सीएम नीतीश पर हमला कर दी इस्तीफा की मांग

तेज़स्वी ने किया सीएम नीतीश पर हमला कर दी इस्तीफा की मांग

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

नीतीश कुमार दें इस्तीफा, तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला, सदन में राबड़ी देवी को करते हैं इशारा….

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज़)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि, अब सीएम नीतीश पर तरस और दया आती है, इस पड़ाव पर पहुंच गए हैं कि कामना करना पड़ता है कि भगवान उनके स्वास्थ्य को ठीक रखें, बार बार इस तरह का, बोली सदन में और हरकतें साफ दिखाता है कि ये नॉर्मल नहीं है, और हमको लगता है कि अब नीतीश कुमार को खुद से इस्तीफा दे देना चाहिए। लगातार घटनाएं हो रही है। सदन में भी बैठते हैं तो इशारा करते हैं, तरह तरह के राबड़ी देवी को बिंदी लगाती है इशारा करते हैं आप समझ सकते हैं कि बिंदी पर मुख्यमंत्री इशारा करते हैं। बिंदी क्यों लगाई हुई हो…हम सदन से वो वीडियो निकलवा रहे हैं…। दरअसल, बिहार विधान परिषद में बुधवार को जोरदार हंगामा हुआ, जब पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत तमाम विपक्षी नेता वाकआउट कर धरने पर बैठ गए। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी परिषद पहुंचे और राबड़ी देवी को लेकर बाहर निकले। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी मानसिक स्थिति अब सरकार चलाने लायक नहीं बची है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार को इस्तीफा देकर आश्रम खोल लेना चाहिए और आराम करना चाहिए।” तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सदन में बार-बार यह दावा करते हैं कि उन्होंने लोगों को हटाया, जबकि सच्चाई यह है कि उन्होंने खुद ही इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार बराबर मेरे पिता (लालू प्रसाद यादव) पर टिप्पणी करते रहते हैं, जबकि हमारे पिता उनके राजनीति में आने से पहले ही कई बार सांसद और विधायक बन चुके थे। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भी मैंने उन्हें दो बार बैठाया है।” तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की ओर से की गई कथित इशारों वाली हरकतों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार हमेशा किसी न किसी महिला की ओर इशारा करते रहते हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने प्रधानमंत्री शीला मंडल की ओर भी इशारा किया था।” होली और रमजान को लेकर सियासी बहस पर तेजस्वी ने कहा कि सभी को त्योहार मिलकर मनाना चाहिए और इसमें किसी को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

Comments are closed.

Recent Post