



विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बिहार के कुख्यात अपराधी को पकड़ने गए दारोगा की धक्का-मुक्की में जान गई, बदमाश को छुड़ा ले गये उत्पाती जत्था
दिवाकर पाण्डेय
-अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। अररिया के फूलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम से पकड़े गए अपराधी अनमोल यादव को स्थानीय ग्रामीणों ने छुड़ा लिया। अपराधी को छुड़ाने के दौरान स्थानीय लोगों ने एएसआई राजीव रंजन के साथ धक्का-मुक्की की, जिससे वह बेहोश होकर गिर गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। मृतक एएसआई राजीव रंजन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है, जहाँ पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है। सदर अस्पताल पहुंचे अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि अपराधी को छुड़ाने के दौरान धक्का-मुक्की में एएसआई बेहोश हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस टीम द्वारा गांव में लगातार छापेमारी की जा रही है।