AMIT LEKH

Post: फर्जी आईएएस गिरफ्तार, खुद को आईएएस बताकर जमाता था धौस

फर्जी आईएएस गिरफ्तार, खुद को आईएएस बताकर जमाता था धौस

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

बिहार में पुलिस ने फर्जी आईएएस (IAS) को किया गिरफ्तार, लोगों पर दिखाता था अधिकारी होने का धौंस, कमरे में मिले कई विभागों के आईडी कार्ड

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में कभी फर्जी दारोगा, कभी फर्जी टीटीई और कभी फर्जी आईपीएस पकड़े जाते हैं। अब पुलिस ने एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया युवक खुद को आईएएस बताकर लोगों पर धौंस दिखाता था। जांच के दौरान उसके पास से अलग अलग विभागों के आईडी कार्ड भी मिले हैं। फर्जी आईएएस की गिरफ्तारी का यह मामला मधुबनी नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान बेनीपट्टी के बेतौना निवासी राकेश कुमार कर्ण के पुत्र कुमार देवांशु के रूप में हुई है।बताया गया कि वह पिछले 4-5 महीनों से मधुबनी शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहा था। उसने पिछले कई महीने से मकान मालिक को किराया नहीं दिया था। देवांशु के लिए सब सही था। 9 मार्च की रात तकरीबन 8 बजे देवांशु अपने रूम पर आया। इसी दौरान मकान मालिक अमरजीत ने उससे अपने रूम का किराया मांगा तो आरोपी गुस्सा हो गया और उनके साथ मारपीट करने लगा। मकान मालिक अमरजीत चौधरी ने पुलिस को सूचित किया कि आरोपी पिछले 2-3 महीनों से आईएएस (IAS )अधिकारी होने का रौब दिखाकर किराया नहीं दे रहा है। सूचना मिलने पर मंगलवार शाम 4 बजे पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आरोपी उनसे भी बहसबाजी करने लगा। इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने ले गई। उसके पास से कई विभागों के उच्च पदों के फर्जी आई कार्ड बरामद हुए हैं। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post