AMIT LEKH

Post: बीआरसी में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

बीआरसी में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

अरेराज से अनुमंडल ब्यूरो ऋषभ मिश्रा की रिपोर्ट : 

कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने एक दूसरे के साथ जमकर गुलाल लगाये

न्यूज़ डेस्क, जिला पूर्वी चम्पारण 

ऋषभ मिश्रा

– अमिट लेख
अरेराज, (ए.एल.न्यूज़)। प्रखण्ड के बीआरसी कार्यालय में गुरुवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई अरेराज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीआरसी के कर्मी समेत प्रखण्ड के कई विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे के बीच अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी।प्रखंड अध्यक्ष मिंटू कुमार मिश्रा में बताया कि होली एक आपसी सौहार्द का त्योहार है। होली ही एक ऐसा त्योहार है जहां लोग आपसी मनमुटाव को भी त्यागकर एक दूसरे को गले लगाते हैं। समाज में छोटे बड़े का भेदभाव की दूरी होली में ही देखने को मिलती है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने एक दूसरे के साथ जमकर गुलाल लगाये। मौके बीआरपी सुधांशु पांडेय,योगेंद्र पांडेय,चंद्रभूषण पाठक आदेशपाल शंभू प्रसाद सिंह,एमटीएस रविन्द्र कुमार पंडित,प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार मिश्रा,अशोक राम,रामबाबू प्रसाद,समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

Comments are closed.

Recent Post