AMIT LEKH

Post: भागलपुर में होली से पहले प्रेम प्रसंग में महबूब की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

भागलपुर में होली से पहले प्रेम प्रसंग में महबूब की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय  की रिपोर्ट : 

वैभव पारुल यूनिवर्सिटी, बड़ौदा में जीएनएम की पढ़ाई कर रहा था और होली मनाने अपने परिवार के साथ आया था

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

-अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के भागलपुर जिला अन्तर्गत सबौर थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शव सबौर होंडा शोरूम के सामने मिला। मृतक की पहचान वैभव विशेष के रूप में हुई है, जो खरीक प्रखंड के कठीला गांव का रहने वाला था और वर्तमान में खंजरपुर, भागलपुर में रह रहा था। वैभव पारुल यूनिवर्सिटी, बड़ौदा में जीएनएम की पढ़ाई कर रहा था और होली मनाने अपने परिवार के साथ आया था। जानकारी के अनुसार, वैभव का अपने दोस्त कृष कुमार से गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद हुआ था। घटना की रात वैभव अपने परिवार के सोने के बाद गर्लफ्रेंड से मिलने सबौर गया था। सुबह करीब ढाई से तीन बजे के बीच उसका गला रेता शव मिला। पुलिस ने वैभव की बहन को फोन पर सूचना देकर नौलखा बुलाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस संबंध में जब थाना प्रभारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि यह गंभीर मामला है और वरिष्ठ अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं। वहीं, डीएसपी चंद्रभूषण ने बताया कि एफएसएल, डॉग स्क्वायड और टेक्निकल टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Recent Post