AMIT LEKH

Post: मुजफ्फरपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर में दो बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत

मुजफ्फरपुर : अज्ञात वाहन की टक्कर में दो बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

मुजफ्फरपुर में होली से पहले बड़ा हदसा, अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को मारी टक्कर , तीन लोगों की मौत

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज़)। मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। अहियापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में रामपुर हरि थाना क्षेत्र के सुधाकर सहनी और उनके दामाद की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार रामपुर हरि थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सुबोध कुमार की भी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। अहियापुर थाना अध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइकों पर सवार तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.

Recent Post