AMIT LEKH

Post: बस ट्रक में टक्कर : थानाध्यक्ष की सूझबूझ से बची कई यात्रियों की जान

बस ट्रक में टक्कर : थानाध्यक्ष की सूझबूझ से बची कई यात्रियों की जान

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

पाँच घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 15 मार्च, लौरिया-रामनगर स्टेट हाईवे पे धोबनी गाँव के पास लौरिया से रामनगर जा रही एक ट्रक और रामनगर से लौरिया आ रही पीयूष ट्रेवल्स बस की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक मोहम्मद आलम सहित एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना लौरिया थाना को दी गई। इसके कुछ ही मिनट बाद थाना अध्यक्ष स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को लौरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। वही पाँच घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि लौरिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार एंबुलेंस कर्मियों द्वारा किया गया। बस चालक मोहम्मद आलम बस में ही दबे हुए थे, जिनको भारी मशक्कत के बाद लौरिया थानाध्यक्ष द्वारा जेसीबी बुलाकर बाहर निकलवाया गया और उन्हें भी लौरिया रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Recent Post