AMIT LEKH

Post: होली पर लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में नचवाया

होली पर लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में नचवाया

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे, होली पर लालू के लाल तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में नचवाया, वीडियो हुआ वायरल

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने सरकारी आवास पर होली मनाते हुए नजर आए कुर्ता फाड़ होली खेले और गाना भी गाते हुए नजर आए वही उनके जो सुरक्षाकर्मी थे उनको नाचने को कहा और कहा कि अगर नहीं नाचोगे तो सस्पेंड कर देंगे और फिर तेज प्रताप यादव गाना गाएं और जो पुलिसकर्मी थे वह नाचते हुए नजर आए।
तेज प्रताप यादव के आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान तेजप्रताप ने समर्थकों और पार्टी के सदस्यों के साथ जमकर होली खेली। इसी दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा। तेजप्रताप यादव का यह वीडियो सामने आने के बाद बिहार की राजनीति गर्मा गई है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस वीडियो पर कहा कि अब बिहार में ऐसी हरकतों के लिए जगह नहीं है। इससे पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव पूरी तरह होली के रंग में नजर आए स्कूटी पर सवार होकर वह अपने पिताजी की आवाज निकालते हुऐ मुख्यमंत्री आवास के पीछे वाले गेट पर पहुंचे और उन्होंने चिल्लाते हुए कहा कि कहां कि पलटू चाचा कहा है।

Comments are closed.

Recent Post