AMIT LEKH

Post: छपरा में होली के दिन प्रेमिका को प्रेमी उतारा मौत के घाट, जहर देकर सुला दिया मौत की नींद

छपरा में होली के दिन प्रेमिका को प्रेमी उतारा मौत के घाट, जहर देकर सुला दिया मौत की नींद

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

घटना तुर्की गाँव की है, जहाँ गोलू कुमार का पड़ोस में रहने वाली पुतुल कुमारी के साथ प्रेम संबंध था

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। सारण जिला के पानापुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुर्की गाँव में होली के उत्सव के बीच एक दुखद घटना घटी। यहाँ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को जहर देकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जाँच कर रही है। घटना तुर्की गाँव की है, जहाँ गोलू कुमार का पड़ोस में रहने वाली पुतुल कुमारी के साथ प्रेम संबंध था। बताया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते को लेकर पहले भी दोनों परिवारों में विवाद हो चुका था। इसके बाद पुतुल ने गोलू से रिश्ता तोड़ दिया था। हालाँकि, शुक्रवार शाम पुतुल गोलू से मिलने गई थी, जहाँ देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गोलू ने पुतुल को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गाँव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है, लेकिन हत्या है या आत्महत्या, यह जाँच के बाद स्पष्ट होगा। लड़के को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

Leave a Reply

Recent Post