AMIT LEKH

Post: सारण में युवक की पीट-पीटकर हत्या, झगड़े के बाद तनाव

सारण में युवक की पीट-पीटकर हत्या, झगड़े के बाद तनाव

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव प्रशासन ने लगू किया धारा 144

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के सारण जिला के दिघवारा प्रखंड अन्तर्गत सुवर्णा गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना दो गुटों के बीच पुराने विवाद के चलते हुई। जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कृष्णा राय के रूप में हुई है। जो परशुराम राय का बेटा था। शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें कृष्णा राय को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया। स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव में दो गुटों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई। इस झड़प के दौरान कृष्णा राय को गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद पुलिस ने गांव में कैंप किया और उपद्रव की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी और इसके लिए छापेमारी जारी है। इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। गांव में तनाव बढ़ने से स्थिति नियंत्रण में रखने हेतु धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Recent Post