



विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि डीजे बजाने के विवाद में दो पक्षों में चाकूबाजी हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार के गोपालगंज में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के नवादा गाँव की है। मृतक का नाम प्रकाश कुमार मांझी था, जो दरोगा मांझी का पुत्र था। शुक्रवार को नवादा गाँव में कुछ लोग अश्लील गाने बजा रहे थे। प्रकाश कुमार मांझी ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, जिससे दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रकाश कुमार मांझी पर चाकू से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि डीजे बजाने के विवाद में दो पक्षों में चाकूबाजी हुई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।