



तलाशी के क्रम में गंडक नारायणी नदी तट पर एक पेड़ के नीचे मिट्टी में दबे हुए हालत में देशी तमंचा बरामद किया गया है
✍️ वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (विशेष)। थाना क्षेत्र स्थित एसएसबी 21 वीं बटालियन के गंडक बराज बी कंपनी के असिस्टेंट कमांडेंट अंशुमान मुखोपाध्याय के नेतृत्व में जवानों ने
वाल्मीकिनगर पुलिस के साथ वाल्मीकिनगर पंचायत स्थित लवकुश घाट में एक साझा विशेष तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान के तहत तलाशी के क्रम में गंडक नारायणी नदी तट पर एक पेड़ के नीचे मिट्टी में दबे हुए हालत में देशी तमंचा बरामद किया गया है।
जिसे वाल्मीकिनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसएसबी 21 विन बटालियन नेपाल एपीएफ,वन विभाग और बिहार पुलिस कर्मियो के साथ बराबर साझा गश्ती कर इस तरह के अभियान चलाते रहती है।