



विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
घटना के महज चंद घंटे के भीतर ही दो नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
आरोपित के हलक से देसी कट्टा व मोबाइल जब्त
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथसारगंज ओपी क्षेत्र के बालादास मठ के पास स्थित किराना दुकान की महिला दुकानदार एवं उसकी पुत्री के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज चंद घंटे के भीतर ही दो नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने देसी कट्टा एवं मोबाइल बरामद किया है। इस मामले में पीड़ित महिला दुकानदार ने छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार हथसारगंज मोहल्ला की पठान टोली वार्ड संख्या सात निवासी पप्पू राम की पत्नी संजू देवी ने पुलिस को दिए आवेदन में आरोप लगायी थी कि शनिवार की शाम वह अपनी पुत्री के साथ दुकान पर थी। इसी दौरान मोहल्ला के ही धरम सहनी के पुत्र मुन्ना सहनी, जयनाथ सहनी के पुत्र मंजीत कुमार अपने चार अन्य साथियों के साथ आया तथा गुटका एवं सिगरेट मांगा। महिला ने आरोप लगाया है कि दुकान में सामान नहीं रहने के कारण मना करने पर आरोपितों ने जाति सूचक शब्द के साथ गाली-गालौज तथा मारपीट करने लगे।शोर मचाने पर सभी आरोपित भाग गए। आरोप है कि घटना के बाद सभी आरोपित ने हथियार के साथ उसके घर पहुंच कर उसकी पुत्री एवं घर के अन्य लोगों के साथ मारपीट की। इस मामले में पीड़ित महिला ने छह लोगों को आरोपित करते हुए नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर दो नामजद आरोपित जगरनाथ महतो के पुत्र मंजीत कुमार तथा धरम सहनी के पुत्र मुन्ना सहनी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पुलिस ने आरोपित के पास से एक देसी कट्टा एवं दो मोबाइल बरामद किया है, थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि महिला के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने हथियार के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।