



विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पप्पू पांडे का कारनामा : बंदूक को बना डाला पिचकारी, राजद ने घेरा
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में हथियार लहराकर अपनी श्रेष्ठता और दबंगई दिखाने में अक्सर ही कई माननीय बुरे फंस जाते है। अब ऐसा ही एक मामला सत्तारूढ़ जदयू विधायक पप्पू पांडे का सामने आया है। होली के रंग में रंगे पप्पू पांडे अपने हाथो में हथियार लेकर लहराते दिख रहे है। इस दौरान उनके आसपास कई समर्थक भी मौजूद है। वहीं पप्पू पांडे के हथियार लहराने का वीडियो सामने आने के बाद अब वे सियासी निशाने पर आ गए है। विधायक पप्पू पांडे का वीडियो पोस्ट कर राजद ने नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है। राजद की ओर से मंगलवार को सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में गंभीर सवाल उठाया गया. राजद की ओर से तंज कसते हुए लिखा गया – ‘बंदूक नहीं है, पिचकारी है!कुचायकोट, गोपालगंज से सत्तारूढ़ जदयू का विधायक पप्पू पांडे है, नीतीश कुमार का दुलरुआ है! हत्या, हत्या की कोशिश, फिरौती, जबरन कब्जा, हत्या करने की धमकी … जैसे दर्जनों गंभीर मामले दर्ज हैं पर नीतीश कुमार के दबाव और संरक्षण के कारण बिहार पुलिस इनकी हर बंदूक को पिचकारी ही मानकर चलती है! वर्ना आम जनता पर सत्ता पोषित अपराधियों का “सुशासन” कैसे स्थापित होगा?’ इतना ही नहीं मीडिया के एक वर्ग को भी राजद ने निशाने पर लिया है। राजद ने लिखा है ‘पर यह सब गोदी मीडिया को नहीं दिखेगा! गोदी मीडिया को केवल विपक्ष को ही घेरने का आर्डर मिला है ऊपर से! विपक्ष की राई को भी गोदी मीडिया पहाड़ बना देगी और सत्तापक्ष में बैठे एनडीए के गुनाहों के पहाड़ को भी राई मानकर छुपा लेगी!’ गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के नयागांव तुलसिया गांव के रहने वाले जेडीयू विधायक अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय को दबंग एमएलए के रूप में जाना जाता है। उनके खिलाफ कई मामले दर्ज रहे है। पप्पू पांडे के बाहुबली भाई सतीश पांडे और भतीजा मुकेश पांडे भी कई मामलों में संलिप्त आरोपित रहे है। कुचायकोट से पप्पू पांडे पहली बार 2010 में बसपा के टिकट पर विधायक बने। 2015 में पार्टी बदल ली और जेडीयू से चुनाव लड़ा। इस बार भी उन्हें विधायक बनने से कोई नहीं रोक पाया। पप्पू पांडे ने कुचायकोट से 2020 में भी चुनाव जीता।