AMIT LEKH

Post: आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु जल्द से जल्द भूमि को करें चिन्हित : जिला पदाधिकारी

आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु जल्द से जल्द भूमि को करें चिन्हित : जिला पदाधिकारी

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

पंचायत सरकार भवन, हेल्थ सब सेन्टर, विद्यालय भवन सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु भूमि को चिन्हित करने को जिला पदाधिकारी ने दिया निर्देश 

बाधित नल-जल योजना को तुरंत दुरूस्त कराते हुए लाभुकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराएं

आवास सर्वे कार्य में गड़बड़ी करने वाले अथवा उगाही करने वाले कर्मियों को चिन्हित करें, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी

जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि पंचायत सरकार भवन, हेल्थ सब सेन्टर, विद्यालय भवन सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण हेतु जल्द से जल्द भूमि को चिन्हित करें ताकि समय पर भवन का निर्माण कराया जा सके और आमजन लाभान्वित हो सकें।

फोटो : मोहन सिंह

उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि चयन को लेकर अच्छा कार्य किया गया है, लेकिन अभी भी कुछ पंचायतों में भूमि का चयन नहीं हो पाया है। इस कार्य को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए अविलंब भूमि का चयन करना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में पदाधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है ताकि स्थानीय खिलाड़ियों, लोगों को इसका समुचित लाभ मिले। खेल मैदान निर्माण कराने की दिशा में पूर्व में कई बार निर्देशित भी किया गया है। इसके बावजूद अभी भी कई पंचायतों में खेल मैदान निर्माण हेतु भूमि का चयन नहीं किया गया है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खेल मैदान के निर्माण हेतु भूमि से संबंधित समस्याओं का निराकरण करते हुए एनओसी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कहा कि हर घर नल का जल योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करते रहें। हमलोगों का उदेश्य है कि लोगों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, इसमें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि हर घर नल का जल योजना से संबंधित सभी चीजों का मेंटेनेंस ससमय हो, इसे सुनिश्चि कराएं। नल-जल योजना की जांच अच्छे तरीके से कराएं।

छाया : अमिट लेख

किसी कारण से बाधित नल-जल योजना को तुरंत दुरूस्त कराते हुए लाभुकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराएं। उन्होंने निर्देश दिया कि आवास सर्वे का कार्य ससमय हर हाल में पूर्ण लेना है। आवास सर्वें के दौरान एक भी पात्र व्यक्ति का नाम छूटे नहीं, इसका विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप आवास योजना सर्वें का कार्य पूर्ण कराएं। आवास सर्वें कार्य में गड़बड़ी करने वाले अथवा उगाही करने वाले कर्मियों को चिन्हित करें, उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, विनोद कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेतिया, सादिक अख्तर, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, सुजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, सूर्य प्रकाश गुप्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Comments are closed.

Recent Post