



बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
राजगुरु चौक पर अवस्थित प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण के लिए 12.02 लाख की स्वीकृत योजना के निर्माण कार्य का महापौर ने किया निरीक्षण
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि राजगुरु चौक पर अवस्थित प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण के लिए 12.02 लाख की योजना को नगर निगम बोर्ड से स्वीकृति प्रदान की गई है।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि सौंदर्यीकरण की इस जारी योजना के पूरा हो जाने के बाद करीब दो दर्जन रंगीन बल्ब की आकर्षक लाइटिंग के बीच सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा चमकेगी। इसके अलावा सुंदर ग्रील के घेरे में प्रतिमा स्थल पर आकर्षक स्वरूप में छतरी का निर्माण किया जा रहा है। चारों तरफ से मार्बल लगाकर इस प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

इसके साथ ही महापौर ने बताया कि प्रतिमा स्थल के समीप ही एक अदद बिजली पोल लगा दिए जाने के कारण उसकी शिफ्टिंग में कुछ देरी हो जाने से नगर निगम क्षेत्र में वार्ड 17 में अवस्थित राजगुरु चौक के समीप स्थापित लौह पुरुष कहलाने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण में कुछ विलंब हो गया है। आज के निरीक्षण के बाद कार्य को पूरा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को सम्पन्न कार्यस्थल का निरीक्षण के दौरान अभियंता सुजय सुमन, माधव सिंह और अन्य उपस्थित रहे।