



महाराजगंज जनपद से ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
जिला महराजगंज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का सम्पूर्ण परिवार बधाई एवं शुभकामनाएं पेश की है
न्यूज़ डेस्क, जनपद महाराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महाराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (आरएसएस) के मार्गदर्शक एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के केंद्रीय अधिकारी डॉक्टर इंद्रेश कुमार भाई साहब के दिशा निर्देश पर तथा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की केन्द्रीय टोली एवं क्षेत्रीय टोली की सहमति पर पूर्वी उत्तर प्रदेश सह संयोजक महताब खान ने अली रजा पुत्र काशिम अली निवासी भोथियाही, कटहरी खुर्द, निचलौल जनपद महराजगंज को दिनांक 19/03/25 को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जिला संयोजक युवा प्रकोष्ठ महराजगंज नियुक्त किया।

जिला महराजगंज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का सम्पूर्ण परिवार बधाई एवं शुभकामनाएं पेश की है। और क्षेत्र में खुशी की लहर भी देखी गई है। महताब खान सह संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एक राष्ट्रवादी संगठन है जो देश हित में काम करता है। तथा समाज में फैली गंदगी बुराई नफरत को खतम करने का काम करता है। और कहा कि सभी लोग अपने हैं सबका डीएनए एक है सभी लोगों को बिना भेदभाव के आपस में मिलजुलकर मुस्करा कर रहना चाहिए। और अपने बच्चों को अच्छी तालीम और तहजीब दें जिससे बच्चे और देश तरक्की कर सके। तो वहीं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (आरएसएस) के जिला संयोजक डॉ.जावेद अख्तर एवं सह संयोजक तैयब अली चिश्ती ने कहा कि अली रज़ा को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जिला सह संयोजक महराजगंज नियुक्त किए जाने पर महराजगंज संगठन इकाई मजबूत होगा और क्षेत्र में विकास के साथ साथ एकता और अखंडता को बल मिलेगा जिससे देश मजबूत होगा। तो वही मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मीडिया प्रकोष्ठ मुन्ना अंसारी ने कहा कि अली रज़ा अपनी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की विचार धारा के साथ चल कर समाज सेवा तथा देश हित में काम करेंगे।मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आर एस एस की तरफ से अली रज़ा को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं एवं मुबारक बाद पेश किए।