AMIT LEKH

Post: झारखंड के समान दो सौ युनिट बिजली मुफ्त और महिलाओं को पचीस सौ रुपया दो : सुनील कुमार राव

झारखंड के समान दो सौ युनिट बिजली मुफ्त और महिलाओं को पचीस सौ रुपया दो : सुनील कुमार राव

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

सभी गरीबों को वास भूमि और अवास में नाम जोड़ने की गारंटी हो : सुरेन्द्र चौधरी

सरकारी घोषणा जुमला नही बनने देंगें : फरहान राजा

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा और भाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता सुनील कुमार राव ने कहा नीतीश कुमार की सरकार शुरू से भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने की बात कर रही है। भाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया।

फोटो : मोहन सिंह

भाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया। भाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया। भाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया। भाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया। लेकिन वो बात कभी पूरा नहीं होता, खुद मोदी सरकार ने 2022 में ही सबको पक्का मकान, शौचालय आदि देने का वादा किया था जो कि जुमला साबित हुआ। आज परिमार्जन, दाखिल खारिज के नाम पर भोली-भाली जनता को लूटा जा रहा है इसपर रोक लगाया जाए। भाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया। नौतन प्रखंड और अंचल कार्यालय बिचौलियों और भ्रष्ट लोगों का अड्डा हो गया है इसपर रोक लगाया जाए। तथा झारखंड के समान दो सौ युनिट बिजली मुफ्त और महिलाओं को पचीस सौ रुपया बिहार सरकार भी दे।

छाया : अमिट लेख

भाकपा माले अंचल प्रभारी सुरेंद्र चौधरी ने कहा हमलोगों ने हक दो वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत अंचल प्रशासन को सभी वादा को याद दिलाया लेकिन अंचल ब्लॉक प्रशासन को गरीबों के हितों से कोई सरोकार नहीं हैभाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया। भाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया। सरकार ने जातिगत सर्वे के बाद वादा किया था कि अत्यंत गरीबों को 2 लाख रुपया दिया जाएगा जिसके कारण हमलोगों ने सर्वे कर आय प्रमाणपत्र बनाने के लिए हजारों आवेदन अंचलाधिकारी को दिया गया लेकिन प्रशाशन इनलोगों का आय प्रमाणपत्र निर्गत ही नहीं कर रही है जिसके कारण ये लोग लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं, जमीन के लिए भी हजारों आवेदन दिया गया हैभाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया। लेकिन, इनलोगों ने एक भी सर्वे नहीं किया, अंचलाधिकारी को बताना होगा कि किस दबाव में वे गरीबों का काम नहीं करना चाह रहे हैं, जनता बेकाबू हो चुकी है जल्द से जल्द इनके समस्या का निदान किया जाए भाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए फरहान राजा ने कहा जीविका एवं स्वयं सहायता समूह के लोन को माफ करने और ब्याज दर माफ करने की मांग की भाकपा-माले के नेतृत्व में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय नौतन पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर सभा किया गया। सभा को रवींद्र राम, गुलाबी देवी, ललिता देवी, अंजू देवी, ललिता कुंवर, शिला देवी, सुरेंद्र राम, किरण देवी, आशा देवी, सुनैना देवी, कमरूल नेशा, सबीना खातून, जैबून नेशा, गुलाबो देवी, हसनतारा खातून, खेदनी देवी, लाईची दवी, प्रिति देवी, रामपति देवी, प्रेमा देवी, रामावती देवी, द्रोपती देवी, सेठ राम, धर्मेन्द्र राम, राकेश कुमार, शिवरात्रि देवी, नैना देवी, रजनी देवी, जोन्हिया देवी, सरस्वती देवी, रानी देवी, शांति देवी आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post