AMIT LEKH

Post: 17.35 लाख की अधिकतम बोली पर नजरबाग पार्क की बंदोबस्ती : गरिमा

17.35 लाख की अधिकतम बोली पर नजरबाग पार्क की बंदोबस्ती : गरिमा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

वर्ष 2025 -26 में रख रखाव की शर्तों के साथ परिभ्रमण और मनोरंजन शुक्ल वसूली के लिए नजर बागपार्क की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि वर्ष 2025 -26 में रख रखाव की शर्तों के साथ परिभ्रमण और मनोरंजन शुक्ल वसूली के लिए नजर बागपार्क की बंदोबस्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 17.35 लाख की अधिकत्तम बोली लगाने के आधार पर इसकी बंदोबस्ती वार्ड नंबर 14 के लादूराम गोला मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार के पुत्र आयुष कुमार को दी गई है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस सैरात की बोली लगाने के दावेदारों में पुरानी गुदरी के वसीम खान और पावर हाउस चौक के रंजीत कुमार अग्रवाल भी शामिल रहे।

Comments are closed.

Recent Post