



बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
कार्यक्रम पदाधिकारी को भनक तक नहीं और कार्य के नाम पर पैसा के ग़बन!
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया(ए.एल.न्यूज़)। मनरेगा विभाग में लाखों रुपए की लूट घसोट का मामला सामने आ रहा है। आपको बता दें की ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के मैनाटांड़ प्रखंड क्षेत्र के सागरौवा गांव की है। जहां सगरौवा गांव में मनरेगा द्वारा खेल मैदान में मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है। लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर ग्रामीण और बच्चों में काफी आक्रोश व्याप्त है। आपको बता दे कि सगरौवा में खेल मैदान को लेकर लाखों रुपए की निकासी भी किया जा चुकी है। लेकिन सगरौवा में कहीं भी खेल मैदान देखने को नहीं मिल रहा है। खेल मैदान के नाम पर 2 लाख 28 हजार 750 रुपए का रोजगार सेवक और मनरेगा P.O के मिलीभगत से पैसे का बंदरबाट किया गया है। वही ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मनरेगा विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर उच्च अधिकारी द्वारा जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। इतनाही नहीं मनरेगा विभाग द्वारा जो भी मजदूरी का पेमेंट मनरेगा जॉब कार्डधारियों को मिला है। उन लोगों से पूछे जाने पर बताया जा रहा है। कि हम लोग कहीं मजदूरी का काम करने के लिए नहीं गए हैं। सिर्फ हम लोगों के खाते में पैसा आया है। मनरेगा विभाग के वही संबंध में P.O अंजनी कुमार सिंहा ने बताया कि इस मामले में हमें अभी कुछ जानकारी नहीं प्राप्त है PRS से संपर्क कर उसकी जानकारी लेकर आपको बताने की बात कही गई है। यह मामला उच्च अधिकारियों द्वारा जांच का विषय है। आक्रोश ग्रामीणों में योगेंद्र साह, आर्यन अग्निहोत्री, मनीष कुमार, गौतम कुमार, मनपूजन कुमार, बिपिन कुमार, मुन्ना कुमार, मोहन कुमार, बादल कुमार, जन्मेजय कुमार, रमण कुमार, इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।