AMIT LEKH

Post: लूट की मोबाइल एवं पे फोन से निकाले गए पैसे के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

लूट की मोबाइल एवं पे फोन से निकाले गए पैसे के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

शिकारपुर के धूम नगर चौक पर मोटरसाइकिल सवार तीनों अज्ञात लड़का के द्वारा रेडमी 10 मोबाइल छीनकर भाग जाने एवं पे फोन के माध्यम से 114 000/00रुपया रामविलास कुमार के खाता से निकाल लेने के आरोप में शिकारपुर थाना कांड संख्या 319/25 अंकित किया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  आमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 8 मार्च 25 को संध्या समय 20:30 बजे रामविलास कुमार पिता स्वर्गीय रामदेव महतो ग्राम धूम नगर चांदपुर वार्ड नंबर 1 थाना शिकारपुर के धूम नगर चौक पर मोटरसाइकिल सवार तीनों अज्ञात लड़का के द्वारा रेडमी 10 मोबाइल छीनकर भाग जाने एवं पे फोन के माध्यम से 114 000/00रुपया रामविलास कुमार के खाता से निकाल लेने के आरोप में शिकारपुर थाना कांड संख्या 319/25 अंकित किया गया। तकनीकी अनुसंधान से कांड का उद्भेदन कर घटना में संलिप्त तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर निकासी किया गया रुपया, मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

गिरफ्तारी :
1. नासिर अंसारी पिता दरोगा मियां ग्राम मलदहिया पोखरिया
2. नंदू कुमार पिता राधा किशुन महतो ग्राम मलदहिया नया टोला
3. विधि विरुद्ध बालक ग्राम मलदहिया पोखरिया तीनों थाना शिकारपुर जिला पश्चिमी चंपारण बेतिया

बरामदगी :
1. मोबाइल-1
2. मोटरसाइकिल-1
3. 51500/00रु.

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर”

Comments are closed.

Recent Post