AMIT LEKH

Post: एसएफसी गोदाम से 300 बोराअनाज,दीवार तोड़कर की गई हुई चोरी

एसएफसी गोदाम से 300 बोराअनाज,दीवार तोड़कर की गई हुई चोरी

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार, गोदाम से 300 सेअधिक बोरा अनाज की चोरी हो गई है, इसमें लगभग 200 बोरा चावल,100 बोरा गेहूं चोरी होने की आशंका जताई गई है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। स्थानीय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के पीडीएस गोदाम से चोरों ने लगभग 300 बोरा अनाज चुरा लिया है। होली की छुट्टी से लौटे अधिकारी गोदाम पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ। एजीएम,नवीन प्रसाद रजक ने संवाददाता को बताया कि होली की छुट्टी 2 दिन थी, छुट्टी से लौटने के बाद गोदाम का ताला खुलवाया तो देखा कि पीछे की दीवार टूटी हुई है, चोरों ने सैकड़ो बोरा अनाज चोरी कर ली है। चोरी किए गए अनाज की मात्रा का सही पता चल सकेगा, इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दे दी गई है,जल्द ही स्टॉक का मिलान कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी, इधर सूत्रों से मिली जानकारी केअनुसार, गोदाम से 300 सेअधिक बोरा अनाज की चोरी हो गई है, इसमें लगभग 200 बोरा चावल, 100 बोरा गेहूं चोरी होने की आशंका जताई गई है। एसएफसी जिला प्रबंधक, सुमित कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिए गए हैं। मामले की उच्च स्तरीय जांच होगी। एसएफसी के अधिकारियों ने संवाददाता को बताया कि मामला संदिग्ध है ।नवीन प्रसाद रजक बेतिया व जोगापट्टी के एजीएम है, कुछ महीना पहले जोगापट्टी स्थित एफसीआई के पीडीएस गोदाम में भी सैकड़ो बोरा अनाज की चोरी हुई थी।

Comments are closed.

Recent Post