



महाराजगंज जनपद से तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
ज़ख़्मी लोग हुए सरकारी अस्पताल में भर्ती ग्रामीणों में दहशत
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महाराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। खबर महाराजगंज के निचलौल तहसील क्षेत्र के कमिस्वा गांव से है जहां एक तेंदुए के हमले से चार लोग घायल हो गए। घायलों को सीएससी निचलौल में पहुंचाया गया है, जहां घायलों का इलाज जारी है।

वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग वह पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची हुई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए पद चिन्ह और ड्रोन कैमरे का सहारा लिया जा रहा है। अचानक तेंदुए द्वारा किए गए हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:00 बजे तेंदुआ गांव की तरफ आ रहा था। गांव के नजदीक खेतों में काम कर रहे हैं लोगों को देख तेंदुआ हमलावर हो गया और चार लोगों पर हमला कर दिया।

जिस दौरान बेचन पुत्र दीपक उम्र 30 वर्ष, सचिन पुत्र दयाराम उम्र 15 वर्ष, छोटू पुत्र दालसिंगार 20 वर्ष, राज उर्फ लकी पुत्र जयराम 14 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों कोसीएचसी निचलौल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर वन विभाग पुलिस की टीम पहुंच गई है ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुए की तलाश लगातार जारी हैं।