AMIT LEKH

Post: सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम

महाराजगंज जनपद से जिला ब्यूरो की रिपोर्ट :

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि विगत 08 वर्षों में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों को कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाना है

न्यूज़ डेस्क, जनपद महाराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महराजगंज, (ए.एल.न्यूज़)। 21 फरवरी 2025, सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉकों में 25 मार्च से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त विभागों के साथ बैठक करते हुए तैयारियों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। संपूर्ण कार्यक्रम के लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को नोडल अधिकारी नामित किया करते जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि विगत 08 वर्षों में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों को कार्यक्रम में प्रदर्शित किया जाना है। इसलिए सभी विभाग विगत वर्षों में हुए कार्यों के उच्च गुणवत्तायुक्त फोटो के साथ स्टॉल लगाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र/आवास की चाबी आदि का वितरण भी कराएंl उन्होंने कार्यक्रम में फूड कोर्ट का आयोजन करने और उसमें जनपद के लोकप्रिय व्यवसायियों के खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी के लिए कहा। उन्होंने तीन दिवसीय प्रदर्शनी में रोजगार मेला, लोन मेला सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का भी निर्देश दिया। तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों और योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सत्रों के गोष्ठियों के आयोजन का निर्देश दिया। इस अवसर पर शासन की उपलब्धियों पर लघु फिल्मों के प्रदर्शन हेतु भी निर्देशित किया जिला अधिकारी महोदय ने कहा कि जिला मुख्यालय के अतिरिक्त सभी ब्लॉकों में भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है इसलिए वीडियो भी समस्त तैयारी में समय पूर्ण करा लें। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, व सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जनपदों तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमें संस्कृति कार्यक्रमों के साथ प्रदर्शनी व स्टॉल आदि का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। साथ ही रोजगार मेला में युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराग जैन, सीएमओ डॉक्टर श्रीकांत शुक्ला, जिला कृषि अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्री नीरज कुमार, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Recent Post