AMIT LEKH

Post: 65 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो जप्त

65 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बोलेरो जप्त

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

इस संबंध में इनरवा थाना कांड संख्या 41/25अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा चुकी है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण 

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। 22 मार्च 25 को जिला में समकालीन अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में गोपनीय सूचना मिली की इनरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत खामियां गांव के सेमरवारी पुल के रास्ते बोलोरो गाड़ी से नेपाल के तरफ से गांजा का बड़ी खेप आने वाला है। आदेशानुसार इनरवा थाना अध्यक्ष द्वारा सिमरवारी पुल के पास वाहन जांच लगाया गया। रात्रि करीब 3:30 बजे नेपाल के तरफ से आ रहे बोलेरो गाडी को रोककर जांच किया गया। बोलेरो गाडी में 7 पाकेट में 65.08 किलोग्राम मादक पदार्थ (गांजा)पाया गया। बरामद मादक पदार्थ गांजा विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त गाडी चालक एवं बोलेरो सवार को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में इनरवा थाना कांड संख्या 41/25अंकित कर विधिक कार्रवाई की जा चुकी है।

गिरफ्तारी :
1. बाबू साहब पिता जनार्दन सिंह प्रसाद ग्राम बड़ी टोला थाना चनपटिया
2. अशोक राम पिता राजदेव राम ग्राम खामियां थाना इंदरवा दोनों जिला पश्चिम चंपारण बेतिया

बरामदगी :
1. मादक पदार्थ गांजा 65.08 किलोग्राम
2. बोलोरो गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर BR11H9094

“बेतिया पुलिस लोक व्यवस्था संधारण एवं अपराध नियंत्रण में सर्वोत्कृष्ट के लिए सदैव तत्पर”

Leave a Reply

Recent Post