



बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
बिहार को आगे बढ़ाने में हरेक का हो योगदान
बिहार का गौरवशाली अतीत रहा है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता
धूमधाम से समूचे जिले में मनाया गया बिहार दिवस
जिलास्तर, अनुमंडलस्तर एवं प्रखंडस्तर पर प्रभातफेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, काष्ठ कला प्रदर्शनी, विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों की रही धूम
जिलाधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। समूचे जिले में आज बिहार दिवस कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। बिहार दिवस के अवसर पर जिलास्तर, अनुमंडलस्तर एवं प्रखंडस्तर पर प्रभातफेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, काष्ठ कला प्रदर्शनी, विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों की धूम रही। जिलास्तर पर बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राओं द्वारा प्रातः प्रभातफेरी निकाली गयी।

प्रभातफेरी समाहरणालय परिसर से निकल कर विभिन्न चौक-चौराहा होते हुए विपिन हाईस्कूल परिसर पहुंची। यहां बिहार गौरव गान एवं बिहार गीत की शानदार प्रस्तुति हुई। विपिन हाईस्कूल के परिसर में जिलाधिकारी ने पौधारोपण भी किया। इसके पश्चात मध्याह्न में समाहरणालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किए। कार्यक्रम में जिलास्तरीय, प्रखंडस्तरीय अधिकारियों सहित शिक्षकों, छात्राओं द्वारा कई प्रस्तुतियां दी गयी। प्रस्तुतियां इतनी शानदार थी कि लगातार तालियों की गड़गड़हाट से सभागार गूंजता रहा। बिहार दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी, दिनेश कुमार राय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 22-24 मार्च तक बिहार दिवस मनाया जाता है। बिहार दिवस सिर्फ बिहार में ही नहीं अपितु विदेशों में भी मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर आज जिलास्तर, अनुमंडलस्तर, प्रखंडस्तर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है। प्रभातफेरी, साईकिल रैली, बिहार गीत, गौरव गान, पेंटिंग तथा निबंध प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है। समाहरणालय के परिसर में काष्ठ कला की प्रदर्शनी भी लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि बिहार का गौरवशाली अतीत रहा है। बिहार के अतीत को भुलाया नहीं जा सकता है। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बिहार की निरंतर प्रगति हो रही है। समाज के तमाम लोगों के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं। उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत आज बिहार प्रगति के पथ पर सीधे अग्रसर है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के समक्ष आने वाली चुनौतियों का निराकरण कैसे किया जा सकता है, इनके बेहतर भविष्य की परिकल्पना को कैसे साकार किया जा सकता है और इसको परिणाम के रूप में कैसे बदला जा सकता है, इन सारी बातों को लेकर सरकार, जिला प्रशासन पूरी संवेदनशीलता एवं संजीदगी के साथ लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि तमाम तरह की चुनौतियों के बावजूद आपके कठिन परिश्रम, लगन और निरंतता पश्चिम चम्पारण जिले तथा बिहार के विकास को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सभी लोग मिलजुल कर पश्चिम चम्पारण जिले, बिहार के विकास के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार दिवस मनाने का उदेश्य है कि हम अपनी अस्मिता को समझे, अपने गौरव को समझें। हम संकल्प लें कि बिहार को आगे बढ़ाने में हरेक का योगदान हो। चाहे वे आमजन हों, चाहे माननीय सांसद, विधायक, विधान पार्षद हो अथवा त्रिस्तरीय पंचायत राज के माननीय सदस्य हो, सबकी सहभागिता बिहार को आगे बढ़ाने में रहे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने बेहतर कार्य करने वाले प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिहार एवं जिला के गौरव, प्रगति सहित महिला उत्थान, नशामुक्ति का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, शौर्य सुमन, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा सहित अन्य जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।