AMIT LEKH

Post: नगर निगम क्षेत्र के लोगों को आवारा कुत्तों से मिलेगी निजात : गरिमा

नगर निगम क्षेत्र के लोगों को आवारा कुत्तों से मिलेगी निजात : गरिमा

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

सशक्त स्थाई समिति की सम्पन्न बैठक में एजेंसी चयन की कार्रवाई का किया गया निर्णय

बरसात पूर्व मुख्य नालों की उड़ाही/सफाई कराने के लिए अगले माह काम शुरू कर देने पर बनी सहमति,

पगार ऐप पर बायोमेट्रिक हाजरी के बिना सफाई कर्मियों का भुगतान नहीं होने का लिया गया निर्णय

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। महापौर गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता सोमवार को नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर ने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में अनियंत्रित आवारा कुत्तों से आम जनता परेशान है। स्कूली बच्चों के अतिरिक्त बुजुर्ग और महिलाओं को परेशानी और खतरा ज्यादा है।

फोटो : मोहन सिंह

इस पर सहमति के बाद इससे निजात पाने के लिए सक्षम एजेंसी का चयन करने के लिए जरूरी पहल का निर्देश महापौर के द्वारा नगर आयुक्त दिया गया। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बरसात पूर्व मुख्य नालों की सफाई कराने का निर्णय लिया गया है।अगले माह इसके लिए सभी पार्षदों की एक बैठक की जाएगी। वही बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए महापौर ने बताया कि नगर विकास एवम आवास विभाग के स्तर से निर्देश के साथ जारी ‘पगार ऐप’ आधारित बायोमेट्रिक हाजरी के बिना भुगतान नहीं होने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय किया गया है कि मीना बाजार टांगा स्टैंड वाली नगर निगम के सरकारी भूखंड पर स्वीकृत सार्वजनिक शौचालय के जारी निर्माण को गति देने के लिए में प्रशासन की मदद लेकर निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय बैठक में गया।

Comments are closed.

Recent Post