



बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :
मात्र कथित 8 मजदूरों वाली 1 ही फोटो से बनाई जा रही लगभग 8दर्जन मजदूरों की फर्जी हाजरी-सूत्र
मनरेगाकर्मी की जानकारी के बावजूद लगातार बन रही फर्जी हाजरी-सूत्र
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया(ए.एल.न्यूज़)। जी, हाँ हम मात्र 8 लोग ही कथित मनरेगा मजदूर है।भले ही हमलोगों के हाथ मे न कुदाल है न टोकरी है न ही हम मजदूर की तरह दिख रहे है न ही कार्यस्थल पर कार्य ही दिख रहा है लेकिन हमही 8 लोगो की इसी एक फोटो से 96 मजदूरों की फर्जी हाजरी बन रही है। अरे और सुनिए इतना ही नही न तो कार्यस्थल पर कोई बोर्ड है न ही कोई महिला मजदूर लेकिन हमहि लोग की फोटो से महिला मजदूरों की भी फर्जी हाजरी बन जा रही है। अरे आप चौंक क्यों गए यहां तो खुद मनरेगा कर्मी की आईडी से ही हर रोज फर्जी हाजरी बन रही है। उपर की तस्वीर शायद यहीं कह रही है। तस्वीरें मझौलिया प्रखंड के रमपुरवा महनवा पंचायत की है जहां पंचायत समिति सदस्य की अनुशंसा से पंचायत के वार्ड 5 बढ़ईया टोला कब्रिस्तान में मिट्टी भराई सह सिटिंग बेंच निर्माण की योजना में मनरेगा की एनएमएम एस पर 24/3/25 को अपलोड की गई है। वही विश्वसनीय सूत्र बतातें है कि विगत 20 दिनों से हर रोज 92 से 96 मजदूरों की फर्जी हाजरी बनाई जा रही है। वही बताता जाता है कि मस्टर रॉल में दर्जनों महिला मजदूरों का भी नाम है लेकिन न तो धरातल पर और न ही एन एम एम एस पर अपलोड फोटो में एक भी महिला मजदूर दिखाई देती है। वही ग्रामीण सूत्र बताते है कि मनरेगाकर्मी की जानकारी में भी उन्ही की आईडी से इस योजना में फर्जी हाजरी विगत 20 दिनों से रोज बनाई जा रही है। ग्रामीण सूत्र बतातें है कि अगर वरीय पदाधिकारी के द्वारा स्थलीय जांच की जाय तो बहुत बड़ा मनरेगा लूट का खुलासा हो सकता है। वही अब सवाल यह है कि अगर ग्रामीण सूत्र की माने तो मनरेगाकर्मी की जानकारी में ही हर रोज अगर फर्जी हाजरी बन रही है तो क्या स्थलीय जांच कर फर्जी हाजरी पर कार्रवाई होगी या ऐसे ही फर्जी हाजरी पर लाखों का भुगतान होता रहेगा?