AMIT LEKH

Post: प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 91.2 करोड़ रूपया किया गया प्रदान

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभुकों को प्रथम किस्त के रूप में 91.2 करोड़ रूपया किया गया प्रदान

बेतिया से उप संपादक मोहन सिंह का चश्मा :

निदेशक, डीआरडीए ने 05 लाभुकों को प्रदान किया स्वीकृति पत्र

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चंपारण

मोहन सिंह

–  अमिट लेख

बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत वितीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिले के लाभुकों को आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त के रूप में कुल-91.2 करोड़ रूपये प्रदान किया गया है। अबतक 2494 लाभुकों को प्रथम किस्त भुगतान किया गया है। इसी क्रम में निदेशक, डीआरडीए, अरूण प्रकाश द्वारा मझौलिया प्रखंड के लाभुक शिला देवी, रमावती देवी, रम्भा देवी, बबीता देवी एवं चुमन कुमार यादव को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर डीआरडीए के अन्य पदाधिकारी, अभियंता एवं कर्मी उपस्थित थे।

Comments are closed.

Recent Post