AMIT LEKH

Post: गंगा की रेत पर दिखी बिहार का अनमोल स्वाद, बिहार दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण बना मधुरेंद्र की कलाकृति

गंगा की रेत पर दिखी बिहार का अनमोल स्वाद, बिहार दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण बना मधुरेंद्र की कलाकृति

राजधानी पटना से कार्यालय संवाददाता पूजा शर्मा की रिपोर्ट :

बिहार दिवस पर अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र के 12 घंटो के कठिन परिश्रम और 20 टन रेत पर 10 फिट ऊंची रेत पर दिखी बिहार के अनमोल स्वाद, मुख्यमंत्री ने की सराहना

बिहार दिवस पर दिखा बिहार का अनमोल स्वाद, मधुरेंद्र की कलाकृति सोशल मीडिया पर हुई वायरल

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना 

कार्यालय संवाददाता

–  अमिट लेख

पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार को 113 वर्ष पूरा होने पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में 22 से 25 मार्च तक चलने वाली बिहार दिवस समारोह के अवसर पर एक बार फिर देश के चर्चित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार की अद्भुत कलाकारी ने मुख्यमंत्री का मन मोह लिया।

फोटो : अमिट लेख

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का ध्यान बिहार दिवस के भव्य उद्घाटन सत्र के दौरान सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी दीर्घाओं के अवलोकन के दौरान कृषि विभाग के मुख्य द्वार के ठीक दाहिने ओर अंतरराष्ट्रीय रेत कलाकार मधुरेंद्र द्वारा रेत पर बनाई गई “बिहार के अनमोल स्वाद” पर पड़ी और अन्यास मुख्यमंत्री ने बोल पड़े वाह मधुरेंद्र कमाल कर दिया। आपके सारे कृतियां देश और दुनिया के लोगों को जागरुक करती रहती हैं। इसे हम सभी बिहारवासी गौरवान्वित महसूस करते हैं। आप जैसे कलाकार को बिहार में होना गर्व की बात हैं।

छाया : अमिट लेख

आपको बधाई देता हूं आप निरंतर आगे बढ़ते रहे। बता दें कि बिहार के किसानों के उत्पादों को जी आई टैग मिलने पर चम्पारण से तालुक रखने वाले अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने 12 घंटो के कठिन परिश्रम के बाद 20 टन रेत पर 10 फिट ऊंची रेत पर अपनी बेहतरीन कलाकृति के माध्यम से जर्दालू आम, मगही पान, मिर्चा धान, बिहार का गौरव शाही लीची, बिहार का धरोहर मिथिला मखाना व कतरनी चावल की तस्वीर को भी बखूबी के साथ उकेरी है और लिखा हैं “बिहार के अनमोल स्वाद”। रेत पर बनी यह तस्वीर बिहार दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना हैं। लोग इस सुंदर तस्वीर के साथ अपने मोबाइल फोन में सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं। जिससे यह तस्वीर वायरल हो गई। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बिहार के इनसभी उत्पादों को जीआई टैग लगने पर बिहार सरकार के कृषि विभाग को बधाई देते अपने फैंस को भी बिहार दिवस की शुभकामना भी दी।गौरतलब हो कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र महत्वपूर्ण तिथियों, देश तथा विदेशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं व जवलंत विषयों पर तुरंत अपनी कला प्रदर्शन कर समाज को एक नया संदेश देते रहते हैं। वह अपनी रेत कला के बदौलत राज्य के हर बड़े समारोह से लेकर विदेशों में भी पहचान स्थापीत करने में कामयाबी हासिल कर बिहार का नाम अंतराष्ट्रीय फलक पर रौशन की हैं। मौके पर उपस्थित बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल समेत अन्य वरीय अधिकारियों, किसानो व आमलोगों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना की।

Leave a Reply

Recent Post