



जनसंवाद की अध्यक्षता और संचालन किरकिरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद अनवर ने किया ।
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। 27 अप्रैल को जनसवालों पर होगा ब्लॉक का घेराव एवं 4 मई 2023 को मेहन्दौरा स्कूल के निर्माण पर होगा सड़क पर स्कूल आंदोलन। अजीमाबाद की जनता ने किया व्यापक भागीदारी का वादा।
जनता की समस्याओं को सुना गया,अजीमाबाद मुख्य सड़क से मदरसा तक विधायक निधि से होगा पीसीसी निर्माण कार्य। भाजपा एक बार फिर साम्प्रदायिक उन्माद भड़का कर और फासीवादी मंसूबों को पूरा करने की कोशिश में लगी है। हमने इस बार की रामनवमी पर भी इसी बांटो और राज करो के खेल की खतरनाक झलक देखी. इसी के साथ मोदी राज विपक्ष का दमन, न्यायपालिका समेत लोकतंत्र की सभी संस्थाओं का अपहरण और नागरिकों की सभी संवैधानिक स्वतंत्रताओं को बाधित करने में पूरी तरह से जुट गया है.
धार्मिक और भाषायी सीमाओं से ऊपर उठ कर जनता के सभी तबकों में एकता और एकजुटता के बंधन को मजबूत करना बहुत जरूरी है. मजदूर और किसान, पुरुष और महिलायें, हिन्दू और मुसलमान सभी को एक साथ आकर फासीवाद को शिकस्त देकर लोकतंत्र और भारत को बचाना होगा। जनसंवाद में अगिआंव विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल,भाकपा-माले अंचल सचिव सह विधानसभा इंचार्ज रघुवर पासवान, जिला कमिटी सदस्य दसई राम,विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव,किरकिरी मुखिया प्रतिनिधि सज्जाद अनवर, अकबर जी, नौशाद जी, शाह मोहम्मद, बशीर साहब, शिक्षक हेजाज़ अहमद, अयाज जी उर्फ बंगाली भाई, मकसूद अहमद, अनवर अहमद,वार्ड सदस्य मो.शाहिल,मो.शमीम सहित सैकड़ों जनता मौजूद रही ।