



छपरा से हमारे प्रमंडलीय ब्यूरो का संकलन :
सुबह होते ही नमाजी निर्धारित समय के पूर्व ही जामा मस्जिदों में पहुंच गए तथा नमाज अदा कर अल्लाह-त-आला से देश व समाज की तरक्की, अमन-चैन व आपसी भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी
नमाज अदा करने के बाद देर शाम तक सेवईयां खाने-खिलाने का क्रम चलता रहा
न्यूज़ डेस्क, सारण समाचार
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा (ए.एल.न्यूज़)। नगर पंचायत बाजार समेत प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ईद-उल-फितर (ईद) का त्योहार पारंपरिक श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह होते ही नमाजी निर्धारित समय के पूर्व ही जामा मस्जिदों में पहुंच गए तथा नमाज अदा कर अल्लाह-त-आला से देश व समाज की तरक्की, अमन-चैन व आपसी भाईचारा बनाए रखने की दुआ मांगी। वहीं नमाज अदा करने के बाद नेशनल एथलीट विकास राठौर, रसूलपुर मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद, नपं मुख पार्षद प्रतिनिधि दीपक राज, जन सुराज नेता विकास कुमार सिंह, राजद नेता अवधेश यादव, सुभाष यादव, जितेन्द्र यादव, कन्हैया यादव सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, मीडिया कर्मियों, बुद्धिजीवियों, शांति समिति के सदस्यो आदि लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की दिली मुबारकबाद दी।

उधर उधर ईदगाहों व जामा मस्जिदों पर नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए हिंदू समाज के लोग भी पहुंचे व गले मिल कर मुबारकबाद दी। नमाज स्थल पर लगे मेलों में बच्चों ने खूब खरीदारी की। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन दल बल के साथ तैनात रहा। नमाज अदा करने के बाद देर शाम तक सेवईयां खाने-खिलाने का क्रम चलता रहा। एकमा, हंसराजपुर, गोपाली, गंजपर आदि के अलावा चनचौरा, परसागढ़, महम्मदपुर, रसूलपुर, चकमीरा, रामपुर, कर्णपुरा, योगियां, कटोखर, कलान आदि स्थानों पर स्थित ईदगाह व जामा मस्जिदों में ईद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई।

इन इलाको में ईद शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। इस बीच एकमा सीओ कुमारी राहुल शंकर, बीडीओ डॉ अरुण कुमार व नगर पंचायत एकमा बाजार की मुख्य पार्षद श्वेता रानी के पति दीपक राज आदि ने क्षेत्र में मुस्लिम समाज के लोगों को बकरीद की मुबारकबाद देकर त्योहार को शांति व आपसी भाईचारे व सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की।

वहीं एसडीपीओ राजकुमार, एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार, रसूलपुर थानाध्यक्ष प्रभात कुमार आदि ने क्षेत्र में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर ईद त्योहार पर शरारती तत्वों पर नजर रखते हुए कड़ाई से निपटने हेतु तत्पर नजर आए। इस प्रकार क्षेत्र में पारंपरिक आपसी सौहार्द व शांति पूर्ण वातावरण में ईद संपन्न हुआ।