AMIT LEKH

Post: मुजफ्फरपुर : भू-माफियाओ ने मंदिर के पुजारी के साथ की मार-पीट

मुजफ्फरपुर : भू-माफियाओ ने मंदिर के पुजारी के साथ की मार-पीट

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

मुजफ्फरपुर में मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं की नजर, जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाने पर गुंडो ने पुजारी के साथ किया मार-पीट

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। मुजफ्फरपुर में बजरंगबली मंदिर के पुजारी ने कुछ लोगों पर मंदिर के जमीन को अवैध रूप से हड़पने के लिए मंदिर पर कब्जा करने का प्रयास का आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है, जिससे नाराज माफियाओं ने अब पुजारी पुजारी के साथ मारपीट कर दिया है ।वहीं मामले की सुचना प्राप्त होते ही स्थानीय थाना के साथ डीएसपी नगर सीमा देवी मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी हुई है। बता दे की बीते दिनों जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाही स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी प्रेम कुमार ने जिला प्रशासन को दिए गए आवेदन में कहा था कि जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी ढाही में एक बजरंगबली का मंदिर स्थित है। जो, 17 डिसमिल में अवस्थित है और उस मंदिर का तकरीबन कई एकड़ जमीन पहले ही भू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप से बेच दिया गया है और अब बचे हुए जो तकरीबन 6 एकड़ जमीन है, उस पर भी कुछ भूमाफियाओं की नजर बनी हुई है और मंदिर के उस जमीन को हड़पने के लिए अब वहां के कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा जबरन मंदिर पर अवैध रूप से अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। ताकि जो मंदिर का 6 एकड़ जमीन अभी भी बचा हुआ है उसको वह हड़प सके
मंदिर के पुजारी प्रेम कुमार के द्वारा जब पूरे मामले से जिला प्रशासन को अवगत कराया, जिस बात को लेकर वहां के जो भू माफिया हैं वह मंदिर के पुजारी प्रेम कुमार से नाराज चल रहे थे और आज मंदिर के पुजारी प्रेम कुमार की जमकर उन लोगों द्वारा पिटाई कर दी गई है। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के साथ है डीएसपी टाउन सीमा देवी भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की क्या भू माफियाओं के कहर से अब मुजफ्फरपुर के मंदिर का जमीन भी नहीं बच पाएगा या फिर उस आवाज को उठाने वाले लोगों का यही हाल होगा?

Comments are closed.

Recent Post