AMIT LEKH

Post: मुजफ्फरपुर में पांच बच्चों की मां पर चढ़ा प्रेम का बुखार

मुजफ्फरपुर में पांच बच्चों की मां पर चढ़ा प्रेम का बुखार

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट : 

आशिक ने नहीं की शादी तो ऐसे लिया बदला

जब प्रेमी ने शादी करने से किया इंकार तो महिला ने अपने पुराने मायके के प्रेमी को सबक सिखाने के लिए अपने ही पुत्र के झूठे केस में तथाकथित प्रेमी को फंसा दिया

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। मुजफ्फरपुर में पांच बच्चों की मां से जब प्रेमी ने शादी करने से किया इंकार तो महिला ने अपने पुराने मायके के प्रेमी को सबक सिखाने के लिए अपने ही पुत्र के झूठे केस में तथाकथित प्रेमी को फंसा दिया। लेकिन अब पुलिस ने पूरे मामले का सफलतापूर्वक उदभेदन करते हुए बच्चे को बरामद कर लिया है। आपको बता दें की मनियारी थाना क्षेत्र के जम्हरुआ की रहने वाली रेणु देवी ने 19 जनवरी 2025 को मनियारी थाना के पुलिस को एक लिखित आवेदन सौंपा जिसमें कहा गया था की उनके पुत्र को बहला फुसलाकर वैशाली जिले के इमराहिमपुर के रहने वाले कौशल कुमार और अभिषेक कुमार के द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मनियारी थाना की पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी को दिया। वहीं मामले में जब मनियारी थाना की पुलिस ने जांच शुरू की तो एक के बाद एक कई रहस्य सामने आने लगे। जिसके बाद पुलिस ने बड़े ही गोपनीयता के तौर पर पूरे मामले का अब उद्वेदन करते हुए बच्चे को आवेदनकर्ता महिला के मौसी के यहां से सकुशल बरामद कर लिया गया है। मामले में प्रेस वार्ता करते हुए एसडीपीओ वेस्ट 2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने कहा की मनियारी थाना क्षेत्र के जम्हरुआ की रहने वाली रेणु देवी ने 19 जनवरी 2025 को मनियारी थाना के पुलिस को एक लिखित आवेदन सौंपा जिसमें कहा गया था की उनके पुत्र को बहला फुसलाकर वैशाली जिले के इमराहिमपुर के रहने वाले कौशल कुमार और अभिषेक कुमार के द्वारा उसका अपहरण कर लिया गया हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए मनियारी थाना की पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले के अनुसंधान की जिम्मेदारी सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी को दिया। मामले को लेकर एसडीपीओ वेस्ट 2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने कहा जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला की 40 वर्षीय आवेदनकर्ता महिला रेणु देवी का अपने मायके वैशाली जिले के इमराहिमपुर के रहने वाला 26 वर्षीय कौशल कुमार से कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था और रेणु देवी अपने प्रेमी से शादी रचाना चाहती थीं लेकिन उस युवक ने अपने प्रेमिका के अरमानों पर पानी फेरते हुए तकरीबन 10 महीने पूर्व शादी रचा लिया जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी से बदला लेने का मौका ढूंढने लगी। वही पांच बच्चों की मां और आवेदनकर्ता रेणु देवी ने अपने प्रेमी को सबक सिखाने के लिए अपने सबसे छोटे बेटे को महिला ने अपने मौसी के यहां जाकर छुपा दिया और फिर मनियारी थाना पहुंचकर अपने प्रेमी और उसके एक अन्य सहयोगी पर अपने बेटे के अपहरण का झूठा केस दर्ज करवा दिया। मामले को लेकर एसडीपीओ वेस्ट 2 अनिमेष चंद्र ज्ञानी ने कहा की मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार के नेतृत्व में अनुसंधानकर्ता प्रीति कुमारी के द्वारा अब पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्वेदन करते हुए अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है और मामले में अब बच्चे की मां ही दोषी पाई गई है ऐसे में आवेदनकर्ता महिला रेणु देवी द्वारा पुलिस को गुमराह किया गया है। जिसको लेकर अब पुलिस महिला पर कार्रवाई की तैयारी में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Recent Post