AMIT LEKH

Post: छपरा जेल से कैदी फरार,मचा हड़कंप, पुलिस कर रही छापेमारी

छपरा जेल से कैदी फरार,मचा हड़कंप, पुलिस कर रही छापेमारी

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

सीवान जिले के गोरियाकोठी निवासी नीतीश कुमार, जो 15 दिन पहले ही गिरफ्तार हुआ था, बीती रात जेल से भाग निकला

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। सारण जिले के छपरा जेल से एक कैदी फरार होने की बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, सीवान जिले के गोरियाकोठी निवासी नीतीश कुमार, जो 15 दिन पहले ही गिरफ्तार हुआ था, बीती रात जेल से भाग निकला। जेल प्रशासन की ओर से जेल सुपरिटेंडेंट ने भगवान बाजार थाना में इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सारण एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि फरार कैदी की तलाश के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले पर जेल सुपरिटेंडेंट का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। लगातार संपर्क करने के बावजूद वे फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। फिलहाल, पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे पकड़ने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Recent Post