AMIT LEKH

Post: अमित शाह का मजाक उड़ाना तेजस्वी को पड़ा भारी, ललन सिंह ने उसी भाषा में दिया जवाब

अमित शाह का मजाक उड़ाना तेजस्वी को पड़ा भारी, ललन सिंह ने उसी भाषा में दिया जवाब

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :

अमित शाह के इस दौरे पर बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कड़े शब्दों में कहा कि “अमित शाह ने यहां आकर केवल झूठ बोलने और लोगों को बरगलाने का काम किया है

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ऊपर करारा तंज कसते हुए कहा है कि “सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र के बाद तेजस्वी यादव ही है। वे खुद ही अपनी पीठ थपथपाते रहते हैं”बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए काफी कुछ कहा था, जिसे लेकर अब उन्हें ललन सिंह का करारा जवाब मिला है। गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में 2 दिन गुजारे और रविवार को लौट गए. इस दौरान उन्होंने गोपालगंज में एक जनसभा को तो संबोधित किया ही लेकिन उसके अलावा पटना में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में भी उन्होंने भाग लिया। अमित शाह के इस दौरे पर बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कड़े शब्दों में कहा कि “अमित शाह ने यहां आकर केवल झूठ बोलने और लोगों को बरगलाने का काम किया है” केवल इतना ही नहीं आगे तेजस्वी ने यह भी कहा कि “जब चुनाव आने वाला होता है तो ये सभी लोग बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं और चुनाव के ख़त्म होने के बाद ये सारी घोषणाएं जुमले में तब्दील हो जाती है. मुझे ये बताइये कि अगर केंद्र सरकार ने इतना पैसा बिहार को दे ही दिया तो कहाँ हैं वे पैसे? किस सेक्टर में लगे? चुनाव आने पर घोषणाएं करने वाले ये बताएं कि 20 साल में उन्होंने जो काम किया है उसकी गिनती क्यों नहीं करवाते?” ज्ञात हो कि तेजस्वी के द्वारा अमित शाह पर इस तरह के हमले के बाद ही ललन सिंह ने उन्हें जवाब दिया है और उन पर तंज कसा है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने यह भी कहा है कि “गृह मंत्री अमित शाह ने जो भी कहा सच कहा. वैसे तेजस्वी यादव को ज्यादा चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है, वह अपना काम करें और आगामी चुनाव में बिहार की जनता उन्हें उनका स्थान बता देगी”।

Comments are closed.

Recent Post