



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
दिघवारा थाना में कार्यरत थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले को लेकर सारण एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। सारण जिले के दिघवारा थाना में कार्यरत थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह को कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के मामले को लेकर सारण एसपी ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को दिघवारा थानान्तर्गत सड़क दुर्घटना की घटना होने के उपरांत थानाध्यक्ष द्वारा ससमय प्राथमिकी दर्ज नही किये जाने एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सुरक्षित नहीं रखने के कारण दुर्घटनाग्रस्त वाहन से कुछ उपकरण गायब हो गया था। इस मामले में लापरवाही को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर एवं 02 अन्य पुलिस उपाधीक्षक द्वारा समर्पित संयुक्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस उप-महानिरीक्षक सारण क्षेत्र छपरा से अनुमोदनोपरांत पुलिस अधीक्षक, डॉ कुमार आशीष ने पुलिस अवर निरीक्षक अंकित कुमार सिंह थानाध्यक्ष, दिघवारा थाना को तत्काल प्रभाव से लाइन क्लोज किया है। साथ हीं अंकित कुमार सिंह से इस बाबत सारण एसपी ने 07 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांगा है।