



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
गिरफ्तारी के दौरान, जब पुलिस उसे ले जा रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने अचानक हमला कर दिया
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार में पुलिस पर लगातार हमला हो रहा है। पुलिस के तामाम दावों के बाद भी सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पुलिस विभाक के आला अफसरान के नाक के नीचे में खाकी पर हमले हो रहे हैं। ताज मामला पटना में पाटलीपुत्र थाना क्षेत्र का है जहां आरोपी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। अब पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। पटना के पाटलिपुत्रा थाने की पुलिस ने बिजली चोरी के आरोपी राकेश यादव को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि राकेश यादव अपने घर पर मौजूद है। गिरफ्तारी के दौरान, जब पुलिस उसे ले जा रही थी, तभी स्थानीय लोगों ने अचानक हमला कर दिया। पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और “चोर-चोर” का शोर मचाते हुए पुलिस पर हमला कर दिया। इस दौरान, पुलिसकर्मियों ने अपने पहचान पत्र दिखाए, लेकिन भीड़ ने उनकी बात नहीं मानी और उन पर पथराव शुरू कर दिया। इसी बीच, भीड़ ने राकेश यादव को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों में सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार और अन्य शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और राकेश यादव के पड़ोसी को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।