AMIT LEKH

Post: बिहार की तेज तर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने किया मंजूर

बिहार की तेज तर्रार आईपीएस काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने किया मंजूर

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट : 

काम्या मिश्रा के पति अवधेश दीक्षित भी है आईपीएस अधिकारी, वर्तमान में गोपालगंज के है एसपी

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। बिहार की तेज तर्रार आईपीएस अफसर और दरभंगा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक रही काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने मंगलवार शाम को स्वीकार्य कर लिया। काम्या ने निजी कारणों का हवाला देते हुए 5 अगस्त 2024 को अपना इस्तीफा पुलिस मुख्यालय को भेज था। जिसे अब केंद्र सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। बिहार पुलिस की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर काम्या मिश्रा ने इस्तीफा देने से कुछ महीने पहले ही दरभंगा में ग्रामीण एसपी के रूप जॉइन किया था और उन्होंने कई गम्भीर मामलों का खुलासा भी किया था। विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या में विशेष जांच अधिकारी थी। वे इस हत्याकांड की जांच के लिए गठित विशेष टीम का नेतृत्व कर रही थी और उन्होंने बहुत जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया था। ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा बचपन से ही तेज तर्रार थी। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी। 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की और 22 साल की उम्र में आईपीएस बन गई। उनकी शुरुआती पोस्टिंग हिमाचल कैडर में थी लेकिन बाद में उन्होंने खुद को बिहार कैडर में ट्रांसफर करवा लिया। काम्या बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थीं। 12वीं बोर्ड परीक्षा में भी 98 प्रतिशत अंक मिले थे। काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं। अवधेश दीक्षित बिहार कैडर के 2019 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी टेक की डिग्री प्राप्त की है। काम्या मिश्रा और अवधेश सरोज की शादी वर्ष 2021 में हुई है।

Leave a Reply

Recent Post