



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
सीएम के गृह जिला में दिल दहला देने वाली घटना
सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्ण और थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। नालंदा जिला के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास एक दर्दनाक घटना सामने आई है। देर शाम एक दंपति जब अपने रिश्तेदार के घर से बाइक से लौट रहा था, तो रास्ते में दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट शुरू कर दी। जब महिला और उसके पति ने विरोध किया, तो अपराधियों ने उसके साथ मारपीट महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक अपराधी को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की, जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा। पकड़े गए अपराधी की पहचान कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी, निवासी शोभा बिगहा, के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक गोपाल कृष्ण और थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित दंपति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा औगारी थाना क्षेत्र में जब फरार आरोपी की तलाश में छापा मारा गया, तो वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था।