AMIT LEKH

Post: सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से नाराज होकर पत्नी को मार डाला, अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस

सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने से नाराज होकर पत्नी को मार डाला, अंतिम संस्कार से पहले पहुंची पुलिस

विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट : 

रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है

न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। रोहतास जिला के बिक्रमगज से एक बडी खबर आ रही है। जहां बिक्रमगंज के नटवार रोड स्थित वार्ड नंबर- 10 में एक महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। मृतका का नाम ममता देवी बताया गया है। वहीं मायके वालों ने पति पर ही ममता की हत्या का आरोप लगाया है। मृतक महिला ममता देवी के पिता का कहना है कि सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने पर उसकी बेटी की हत्या की गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के कारण उसकी बेटी का मोबाइल छीन कर भी उसके पति ने फेंक दिया था। इन्हीं सब कर्म से ममता की हत्या हुई है। आक्रोशित परिजनों ने मृतक के साथ को लेकर थाना पहुंच गए तथा और शोर शराबा शुरू कर दिया। इस दौरान सासाराम से बिक्रमगंज जाने वाली सड़क को जाम करने की भी कोशिश की गई।

फोटो : अमिट लेख

बता दें कि वारदात के बाद पति दीपू साह मृतक ममता देवी के शव को लेकर दास संस्कार के लिए बक्सर निकल गया था। लेकिन जैसे ही मायके के लोगों को सूचना मिली तो पुलिस से संपर्क किया गया। उसके बाद बक्सर पुलिस के सहयोग से शव को कब्जे में लिया गया एवं पुन: एंबुलेंस में बॉडी लेकर परिजन बिक्रमगंज थाना पहुंच गए। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के मामले में पति पर अपनी ही पत्नी की हत्या का यह आरोप लगा है। वही पत्नी के शव को एंबुलेंस में ही छोड़कर पति फरार हो गया। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के दो संतान भी है। वर्ष 2014 में इन दोनों की शादी हुई थी। लड़की राजपुर की रहने वाली थी।

Leave a Reply

Recent Post