



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
अभिनन्दन समारोह में शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गप्पू राय के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार और मजबूत होगा तथा पार्टी को आगामी चुनावों में इसका लाभ मिलेगा
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (ए.एल.न्यूज़)। ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय को पुनः जिला कांग्रेस कमिटी पूर्वी चम्पारण का अध्यक्ष बनाए जाने पर जिला भर में हर्ष का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं ने उनकी इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने की आशा जताई। नगर अध्यक्ष ओसैदूर रहमान खान द्वारा अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि पार्टी ने हमे पार्टी पुनः जिला अध्यक्ष बनाया है इसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार, राज्यसभा सांसद पूर्व अध्यक्ष बिहार कांग्रेस कमिटी अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान, बिहार प्रभारी सचिव सुशील पासी का आभार प्रकट करता हूं साथ ही जिला कांग्रेस कमिटी एवं प्रखंड कांग्रेस कमिटी का मैं धन्यवाद करता हूँ की सभी के पार्टी के प्रति समर्पण एवं सक्रियता दिखाने हेतु आभार। अभिनन्दन समारोह में शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गप्पू राय के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार और मजबूत होगा तथा पार्टी को आगामी चुनावों में इसका लाभ मिलेगा। प्रो. विजय शंकर पांडे एवं विनय कुमार सिंह ने कहा कि श्री राय को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के आलाकमान को बहुत-बहुत आभार की उन्होंने पुनः ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पु राय को जिला अध्यक्ष का पदभार दिया। मौके पर ललन राय, रवींद्र पांडे, किरण कुशवाहा, डॉ. आदर्श आनंद, आबिद हुसैन, सभापति सिंह, सत्येंद्र नाथ तिवारी, नसीम अख्तर, रंजीत पांडे, हरीकिशोर पटेल, सौरव कुमार, चंदेश्वर सिंह, डॉ० परवेज आलम, गुलरेज अहमद, रवि रंजन नेता, रंजन शर्मा, मुकुंद कुमार, लालू यादव, हिमांशु दुबे एवं जिला कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता, भी श्री राय को बधाई दी।