



विशेष ब्यूरो बिहार की रिपोर्ट :
दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण पुल पर घंटों तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं
न्यूज़ डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ए.एल.न्यूज़)। महात्मा गांधी सेतु पर बुधवार अहले सुबह एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई। जिससे पटना- हाजीपुर मार्ग पर भीषण जाम लग गया। दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत के कारण पुल पर घंटों तक गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं। जिससे हजारों यात्री फंस गए और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। राजधानी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु पर दो ट्रकों के बीच सीधी टक्कर के जाम लग गया। पटना से हाजीपुर जाने वाला लेन पूरी तरह से बंद हो गया है। यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। इस महाजाम का असर न केवल गांधी सेतु पर पडा बल्कि नेशनल हाईवे 30 और ओल्ड बाईपास पर भी देखने को मिला। ट्रैफिक अधिकारियों के अनुसार अनुसार हाजीपुर की ओर पाया नंबर दो के पास दो ट्रक तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक सड़क पर ही अटक गए और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। हादसे के बाद कुछ ही देर में पुल पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। जिससे पूरा रास्ता जाम हो गया है।